अक्टूबर के अंत में दिवाली के कारण बैंकों में 4 दिन लगातार छुट्टी रहेगी। इसमें 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार और 27 को रविवार है। दिवाली रविवार को है और 29 अक्टूबर को भैया दूज है। 28 अक्टूबर को गोवर्धन की छुट्टी रहेगी।
नवंबर में 7 दिन बंद रहेंगे बैंक
नवंबर 2019 में 3, 10, 17 और 24 नवंबर को रविवार है और 9 और 23 नवंबर को सेकंड सेटर्डे है। गुरु नानक जयंती 12 नवंबर को पड़ रही है, उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर में 8 दिन की छुट्टी
दिसंबर 2019 में भी बैंकों में 8 दिन छुट्टी पड़ेगी. इनमें 5 रविवार की छुट्टी शामिल है. वहीं दो छुट्टियां सेकंड और फोर्थ सेटर्डे की है. सिर्फ 1 छुट्टी 25 दिसंबर की पड़ रही है.