भारत के सिक्किम राज्य के डोकलाम में बढ़ते तनाव के चलते चीनी सेना भारत पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। चीन की सरकार के बाद अब चीनी सेना ने भी भारत को धमकी दे डाली है। चीनी सेना ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि वो जल्द अपनी सेना वहां से हटाए, नहीं तो वह डोकलाम में अपनी सेना बढ़ा देगा।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू क्रियान ने विशेष प्रेस ब्रीफिंग में डोकलाम को लेकर कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि एक पहाड़ को हिलाना आसान है, लेकिन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को हिलाना बहुत मुश्किल। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि डोकलाम में सेना की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी। जारी बयान में चीनी सेना ने कहा है कि वो किसी भी कीमत पर संप्रभुता की रक्षा करने को तैयार है और वो अपने क्षेत्र और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपनी क्षमता को लगातार मजबूत कर रहा है।
गौरतलब है की चीन की सरकार पहले भी इस तरह की धमकियां देती रही है, लेकिन यह पहली बार है की चीन की सेना ने बयान जारी कर इस तरह की गीदड़भभकी दी है। भारत, भूटान और चीन की तिहरी सीमा से लगे डोकलाम में भारत और चीन की सेनाओं में करीब एक महीने से तनातनी की स्थिति में है। भारत मामले का समाधान कूटनीतिक स्तर पर चाहता है, लेकिन चीन ने बातचीत के लिए भारत पर सेना वापस बुलाने की शर्त रख दी है।