उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच इन्वेस्टर मीट की तैयारियों पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव के बीच इन्वेस्टर मीट को लेकर धर्मशाला में बैठक की जा रही है। ये सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है और इससे वोटर प्रभावित हो सकता है। इन्वेस्टर मीट के बहाने शिमला से अफसरों का पूरा अमला धर्मशाला में बैठकर ये काम कर रहा है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगर मुख्य सचिव को इन्वेस्टर मीट की तैयारियों को लेकर अफसरों की बैठक लेनी ही थी कांगड़ा के अलावा प्रदेश के किसी भी जिले में ले सकते थे। मुख्यमंत्री के कहने पर मुख्य सचिव ने जानबूझकर मतदान से पहले इन्वेस्टर मीट की बैठक धर्मशाला में रखी, ताकि वोटरों को प्रभावित किया जा सके। कांग्रेस इन्वेस्टर मीट के खिलाफ नहीं है। लेकिन, मुख्यमंत्री द्वारा इसके नाम पर रचे जा रहे ढोंग का कांग्रेस विरोध करती है। चुनाव आयोग अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सरकार पर कार्रवाई करे।