हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री मां नैना देवी मंदिर पहुंचे। राज्यपाल ने मां नैना देवी के दर्शन किए और विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर प्रशासन ने राज्यपाल के स्वागत के लिए पहले से सारी तैयारियां कर रखी थी।
इस दौरान जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम और मंदिर अधिकारी इस मौके पर स्वयं मौजूद रहे। श्री नैना देवी पहुंचने पर राज्यपाल का स्थानीय प्रशासन और पुजारी वर्ग के द्वारा स्वागत किया गया। वहीं, मंदिर में विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पंडित अभिषेक शर्मा ने राज्यपाल को पूजा अर्चना करवाई।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि तेलंगाना की सरकार और हिमाचल प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर हैदराबाद में एक हिमाचल पर्यटन केंद्र स्थापित करेंगे। जहां पर हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों के बारे में दक्षिण भारत के लोगों को भी व्यापक जानकारी मिल पाएगी। ताकि दक्षिण भारतीय से भी लोग हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों पर दर्शन का लाभ उठा सकें।