हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की नाम की फाइनलाइजिंग प्रोसेस अभी जारी है। लेकिन, इसी बीच समाचार फर्स्ट के सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी ने शिमला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अपने कैंडिडेट्स के नाम लगभग तय कर लिये हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शिमला से सुरेश भारद्वाज का टिकट तय है, शिमला ग्रामीण से कांग्रेस यदि विक्रमादित्य को टिकट देती है तो उनके मुकाबले बीजेपी रवि मेहता को टिकट देनी की तैयारी पर है। कसुम्पटी के कांग्रेसी विधायक को टक्कर देने के लिए बीजेपी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह कि भाभी ज्योति सेन को चुनावी मैदान में उतार सकती है। ठियोग विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह चुनाव लड़ रहे है जहां से बीजेपी राकेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतार रही है।
जुब्बल कोटखाई से एक बार फिर चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सीपीएस रोहित ठाकुर और बीजेपी के नरेंद्र बरागटा के आमने-सामने होने को संभावना है। चौपाल से बीजेपी हाल ही पार्टी में शामिल हुए बलवीर वर्मा पर दांव खेल सकती है। उधर रोहड़ू से कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहन लाल बरागटा के खिलाफ बीजेपी के तरफ से राजिंद्र धिरटा की टिकट तय मानी जा रही है, जबकि रामपुर से कांग्रेस के सीपीएस नंद लाल के मुकाबले बीजेपी अपने पिछले उम्मीदवार रहे प्रेम सिंह ड्रेक को चुनाव लड़ा सकती है। हालांकि इस पर अंतिम मुहर लगना आभी बाकी है, लेकिन इन उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं।