हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर ली है तो वहीं कांग्रेस अभी भी प्रत्याशियों को फाइनल करने की दौड़ में है। शनिवार को कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि कांग्रेस 18 से 20 अक्टूबर तक टिकट फाइनल कर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।
इसके साथ ही नरेश चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए छह कमेटियों का गठन कर दिया है। स्टेट इलेक्शन कमेटी 15 लोगो की होगी जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि सीएम वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा, विप्लव, मुकेश अग्निहोत्री, धनी राम शांडिल, हर्ष महाजन, गंगू राम मुसाफ़िर, जीएस बाली, कौल सिंह ठाकुर और हरभजन सिंह भज्जी भी इस कमेटी के सदस्य हैं।
इसके अलावा प्रचार समिति 28 सदस्य की होगी, जिसकी अध्यक्षता मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। कॉर्डिनेशन कमेटी 13 सदस्यीय होगी तौ 13 सदस्यीय मैनिफेस्टो कमेटी को कौल सिंह ठाकुर हेड करेंगे। अनुशासन कमेटी ए एन विद्यार्थी की अध्यक्षता चार सदस्यीय गठित की गई है।