Follow Us:

धर्मशाला में एकजुट कांग्रेस, जीएस बाली बोले- विकास कार्यों को लग चुका है ग्रहण

मनोज धीमान |

चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन में जीएस बाली ने धर्मशाला में मोर्चा संभाला। एक के बाद एक उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किए और उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट अपील की। इसके साथ ही उन्होंने इन्वेस्टर मीट और देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि आर्थिक मंदी चल रही है और ऐसे में सरकार निवेश की बात कर रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि धर्मशाला ही नहीं पूरे कांगड़ा जिले में विकासकार्यों को ग्रहण लग चुका है और जिले से भेदभाव किया जा रहा है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मॉर्डन कूड़ेदान, स्मार्ट सिटी, फोरलेन के प्रोजेक्टर लटके पड़े हैं औऱ आज सब हाशिये पर चल रहा है। कांग्रेस ने जो काम चला रखे थे… 2 सालों से उनमें भी बट्टा लगा पड़ा है। महंगाई और रोजगार की तो कहीं बात ही नहीं हो रही… और अग़र कोई इसके बारे में सवाल करता है तो वे राजद्रोही हो जाता है।

जीएस बाली ने कहा कि पुलवामा हमले में CRPF के जवान शहीद हुए थे तो पूरा देश भारत सरकार के साथ खड़ा था। इसके चलते यहां के भाजपा प्रत्याशी जीत कर दिल्ली गए उस वक्त इमोशनल चुनाव रहा। लेकिन प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ… यही वज़ह है कि मुख्यमंत्री को धर्मशाला के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। सीमेंट की बोरी 60 रुपये बढ़ गई, पेट्रोल डीज़ल के रेट आसमान छू रहे है। सरकार के विकास पर मुख्यमंत्री को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

जीएस बाली की मुख्य बातें…

  • मुख्यमंत्री से बाली ने किया सवाल, आज मुख्यमंत्री को धर्मशाला में डेरा डालने की क्या ज़रूरत आ पड़ी…
  • अगर विकास कार्य किया होता तो आज ये हालत न होती…
  • जीएस बाली ने किया दावा, अगली बार सरकार बनने पर नौकरियां दी जाएंगी…
  • 25 से 30 हजार के करीब नौकरियां देंगे…
  • भारत की अर्थव्यवस्था को बीजेपी ने खस्ताहाल कर दिया…
  • नोटबन्दी पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आगाह किया था…
  • आर्थिक मंदी की जताई थी आशंका, आज हालात बिल्कुल वैसे ही हो चुके हैं…
  • 2 साल में नक्शे पास नहीं हो रहे…
  • सरकार की नियति और नियत सन्देह के घेरे में है…
  • कोंग्रेस ने युवा नेता विजय इंद्र करण को प्रत्याशी के रूप में उतारा है और उन्हें वोट दें…
  • उनके साथ सारे नेता एक मंच पर दिखे
  • जीएस बाली, सह प्रभारी गुरकीरत कोटली, राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी, पूर्व चीफ सुक्खू, विधयाक सुंदर ठाकुर, विधायक सतपाल रायजादा, विधायक आशीष बुटेल, महासचिव आरएस बाली, पंकज धर्माणी, अजय महाजन और प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण मौजूद रहे…