डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इनवेस्टर मीट के मद्देनजर कांगड़ा बाय पास से मटौर रोड़ तक टारिंग कार्य के चलते 22 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस अवधि में यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग कांगड़ा बाय पास रोड़, कांगड़ा टांडा रोड़(तहसील चौक), जोगीपुर से रिहालपुर रोड़ छोटे वाहनों के लिए और कांगड़ा जमानाबाद समीरपुर रोड़ की ओर डाइवर्ट किया गया है।
उपायुक्त ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 59 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क कार्य के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने लोगों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।