जिला कुल्लू में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है जिसके तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एसआई रामलाल की अगवाई में बंजार थाना क्षेत्र के साईं रूपा में नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 168 ग्राम अफीम बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक एसएनसीसी के एसआई रामलाल के नेतृत्व में तीर्थन घाटी के साइरोपा में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबराया और हाथ लिया थैला फेंक कर भागने लगा। एसएनसीसी की टीम ने व्यक्ति को पकड़ा और व्यक्ति के थैले से 1 किलो 168 ग्राम अफीम बरामद की वही एसएनसीसी की टीम ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
एसएनसीसी के डीएसपी रोहित मृगपुरी ने बताया कि बंजार उपमंडल के तीर्थन घाटी के साइरोपा में एसआई रामलाल के नेतृत्व में टीम ने नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबराया और उसके पास बैग से 1 किलो 168 ग्राम अफीम बरामद की है। उन्होंने कहा कि अफीम तस्कर की पहचान बीजू राम पुत्र कुमत राम विलेज मंझली डाकघर बठाहड़ बंजार निवासी के रूप में हुई है।