गुजरात में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके गुजरात के बनासकांठा जिले के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। हालांकि भूकंप के इन झटकों से किसी के हताहत होने या किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंपीय संस्थान के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
गांधीनगर के भूकंप संस्थान के अधिकारियों के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र बनासकांठा में पालनपुर के 30 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में बताया जा रहा है। भूकंप सुबह करीब 8 बजकर 55 मिनट पर आया।