Follow Us:

हमीरपुर: समर्थ अभियान के तहत NIT चौक से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन

नवनीत बत्ता |

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर की ओर से समर्थ अभियान, 2019 के अंतर्गत लोगों को आपदा प्रबंधन और इससे सुरक्षा व वचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनआईटी चौक से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में 18 वर्ष से कम और इससे अधिक आयु के सीनियर तथा जूनियर वर्ग में 120 से भी अधिक लडक़े तथा लड़कियों ने भाग लिया। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने क्रॉस कंटरी दौड़ के लडक़े तथा लड़कियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

जूनियर वर्ग में लड़के और लड़कियों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ 6 किलोमीटर जबकि सीनियर वर्ग के लड़के तथा लड़कियों के लिए 10 किलोमटर की दूरी निर्धारित की गई थी। क्रॉस कंंट्री दौड़ के लिए जूनियर वर्ग के लिए एनआईटी चौक हमीरपुर से कलंझड़ी तथा वापिय एनआईटी चौक व सीनियर वर्ग के लडक़े तथा लड़कियों के लिए एनआईटी चौक से कोट व वापिस एनआईटी चौक तक स्थान निर्धारित किया गया था।

अंडर 18 जूनियर वर्ग में लड़कियों में कशिश, इशीता तथा शैफाली ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि लडक़ों में यशपाल पहले, विशाल ठाकुर दूसरे तथा दीपक तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर वर्ग में लड़कियों में ऋचा, राशि व निशा ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसर स्थान प्राप्त किया जबकि लडक़ों में दीपक ने पहला, साहिल ने दूसरा तथा रोहित रांगड़ा ने तीसरा स्थान झटका।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने डीसी आफिस में आयोजित समारोह में जूनियर वर्ग में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए लड़के और लड़कियों को क्रमश: 2500 रूपए, 2100 रूपए तथा 1500 रूपए जबकि सीनियर वर्ग में 5100 रूपए, 3100 रूपए तथा 2500 रूपए की नक्द राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।