हिमाचल विधानसभा की दो सीटों धर्मशाला और पच्छाद सीटों पर वोटिंग आज शाम 5 बजे को खत्म हो गई। 24 अक्टूबर को चुनावी परिणाम आएगा। शाम 5 बजे तक धर्मशाला में 64.50 % मतदान हुआ है। वहीं, पच्छाद सीट पर 71.64 फीसदी लोगों ने अब तक मतदान किया है। वहीं, युवाओं और सीनियर सिटीजन में भी चुनाव के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला।
धर्मशाला पर बीजेपी का और पच्छाद पर कांग्रेस का रहा है दबदबा
धर्मशाला जहां भाजपा का परंपरागत गढ़ रहा है, वहीं पच्छाद में कांग्रेस का दबदबा रहा है। हालांकि, पच्छाद से बीते दो विधानसभा चुनाव में भाजपा जीतती आई है। वहीं, धर्मशाला में 2012 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीती थी, जबकि 2017 में कांग्रेस को हार मिली थी।