Follow Us:

हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 247 सीटों के लिए होगी वोटिंग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में पंचायती राज उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 247 सीटों के लिए होगी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब पंचायतों के उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए पंचायती राज उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन विभाग शिमला की ओर से पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत वार्ड सदस्यों के अलावा जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों की 247 रिक्त सीटों के लिए 17 नवंबर को वोट पड़ेंगे। जनप्रतिनिधि की मौत होने या किसी अन्य कारण से ये सीटें खाली हो गई थीं। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। इनमें पंचायत प्रधान की 20, उपप्रधान की 22 और वार्ड सदस्यों की 196 सीटें हैं।

जिला परिषद की एक और पंचायत समिति की आठ सीटों पर चुनाव होना है। अगले साल ग्राम पंचायतों के आम चुनाव भी हैं, लेकिन इससे पहले उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है मतदान केंद्रों की सूची पहली नवंबर 2019 या इससे पहले प्रकाशित करनी होगी। नामांकन पत्र एक, दो या चार नवंबर 2019 को 11 से तीन बजे के बीच भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की स्‍क्रूटिनी पांच नवंबर 2019 को होगी। नामांकन वापसी सात नवंबर को 10 से 3 बजे के बीच होगी।

इसके अलावा प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्‍ह सात नवंबर को दिए जाएंगे। मतदान तय तिथि को सुबह सात से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतगणना उसी दिन हो जाएगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना 18 नवंबर को होगी।

अधिसूचना के अनुसार रिक्त पदों के लिए उम्मीदवार 1, 2 और 4 नवंबर, 2019 को संबंधित निर्वाचन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन कर सकेंगे। नामांकन प्रातः 11.00 बजे से सांय 3.00 बजे के मध्य किया जा सकेगा। प्रस्तुत नामांकनों की संवीक्षा 5 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से की जाएगी। उम्मीदवार 7 नवंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह 7 नवंबर, 2019 को नाम वापिस लेने के तुरंत बाद आबंटित किए जाएंगे।

अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मतगणना 17 नवंबर, 2019 को मतदान के तुरंत बाद आरंभ होगी। मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय में होगी। परिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन के लिए मतगणना 18 नवंबर, 2019 को निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी अर्की द्वारा पंचायत समिति हॉल कुनिहार में प्रातः 9.00 बजे से आरंभ की जाएगी। जिला परिषद सदस्य पद के लिए परिणाम जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन द्वारा घोषित किया जाएगा।

जिलावार रिक्‍त पदों का विवरण

शिमला में 14, कांगड़ा में 53, बिलासपुर जिला में 11, चंबा में 17, हमीरपुर में 27, कुल्लू में 13, लाहुल-स्पीति में 4, मंडी में 48, सोलन में 18, ऊना में 25 और सिरमौर में 17 सीटों के लिए उपचुनाव होंगे।