हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रेम कुमार धूमल, जेपी नड्डा और राज्य प्रभारी मंगल पांडेय समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद भी मंगल पांडेय की कुछ नेताओं के साथ मंत्रणा हुई है।
प्रत्याशियों और सीएम कैंडिडेट के ऐलान पर हालांकि अभी भी सस्पेंस कायम रखा गया है। रविवार सुबह 11 बजे पार्टी बकायदा प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके सीएम उम्मीदवार और प्रत्याशियों की लिस्ट सार्वजनिक करेगी।
इस दौरान ख़बर सूत्रों के हवाले से आ रही है कि चेहरे के लिए बीजेपी एक बार फिर प्रेम कुमार धूमल पर विश्वास जताने जा रही है। हालांकि, अब कुछ ही घंटों का समय है, जल्द ही इस सस्पेंस से भी पर्दा उठ जाएगा।