पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस बड़ी जीत की ओर है। कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ तकरीबन 1 लाख 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया की हालत बेहद की ख़राब है।
गुरदासपुर लोकसभा सीट विनोद खन्ना के निधन के बादखाली हुई थी। इस उपचुनाव में 11 कैंडिडेट्स मैदान में थे, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी के स्वर्ण सलारिया और कांग्रेस के सुनील जाखड़ के बीच है। वहीं, आप के तरफ से मेजर जनरल सुरेश कुमार खजूरिया बी मैदान में थे। हालांकि, AAP प्रत्याशी खजूरिया ने ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
इस भारी भरकम जीत पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर की जनता ने बीजेपी की नीतियों को थप्पड़ मारा है और इस थप्पड़ की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। सिद्धू ने कहा कि गुरदासपुर की सीट राहुल गांधी को दिवाली गिफ्ट है।