Follow Us:

मतगणना के चलते धर्मशाला में पेपर रद्द, वापस लौटे छात्र

मनोज धीमान |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव धर्मशाला की मतगणना धर्मशाला पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्रयास भवन में शुरू हो गई है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा स्पेशल इंप्रूवमेंट एग्जाम की तिथि अचानक बदल दी गई और पेपर नहीं लिया गया। इस दौरान जिला कांगड़ा सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए कॉलेज में पहुंच चुके थे। लेकिन अब छात्रों को निराश होकर अपने घरों को लौटना पड़ रहा है।

छात्र ने इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए 5000 फीस अदा की है। साथ ही छात्र जिला कांगड़ा के दूरदराज क्षेत्र छोटा बंगाल, चंबा, इंदौरा, ज्वालामुखी, नूरपुर सहित अन्य पड़ोसी राज्य से भी परीक्षा देने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने एचपीयू प्रशासन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि डेट शीट लगभग 1 सप्ताह पहले ही बदल दी गई थी। इससे पहले भी इंगलिश का पेपर आउट ऑफ सलेब्स होने के कारण रद्द हो चुका है।