Follow Us:

बिलासपुर: भराड़ी में प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने पर 3 शराब ठेक सील

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

घुमारवीं उपमड़ल के तहत पड़ने वाली उपतहसील भराड़ी के तहत भराड़ी यूनिट की तीन ठेके सील किए गए हैं । यह ठेके आबकारी विभाग द्वारा बुधवार सुबह सील किए गए हैं। इन ठेको के सेल्समैन पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचने का आरोप था। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 1100 नंबर पर गई थी। शिकायत के आधार पर आबाकारी विभाग घुमारवीं द्वारा इनका निरीक्षण किया गया। जिसमें यह बात सही पाई गई कि यह लोग प्रिंट रेट से ज्यादा रेट में शराब बेचते थे। यह ठेके भराड़ी , बाड़ा दा घाट और बम के हैं और यह विनोद कुमार के द्वार लिए गए हैं।

संबधित विभाग के द्वारा इन्हें 1 दिन के लिए सील किया गया । घुमारवीं क्षेत्र मे यह पहला मामला है कि शिकायत के आधार पर ठेके सील किए गए हैं। अपितु तय दामों से ज्यादा घुमारवीं मे भी यह धंधा जोरों से है, पर विभाग कार्यवाही करने से बचता है। आबाकारी विभाग घुमारवीं के ईटीओ प्रेम सिंह कैंथ ने बताया कि शिकायत के आधार पर भराड़ी यूनिट के ठेकों का निरीक्षण किया गया है जो विभाग ने भी सही पाया है और इन्हें 1 दिन के लिए सील कर दिया गया है और नियमों के अनुसार जुर्माना भी डाला जाएगा ।