Follow Us:

MC शिमला ने शहरवासियों को दिया दिवाली तोहफा, लिया ये बड़ा फैसला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नगर निगम शिमला ने हजारों शहरवासियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। एमसी ने कोर और मर्ज एरिया की पेयजल दरें घटाने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद राजधानी में अब लोगों को कम दरों पर पेयजल उपलब्ध होगा।
 
महापौर कुसुम सदरेट की अध्यक्षता में गुरुवार को बुलाए गए विशेष सदन में पेयजल दरें घटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं की पेयजल दरें 16 रुपये से घटाकर 14 रुपये प्रति किलोलीटर( एक हजार लीटर) करने का फैसला लिया गया।

इसी तरह मर्ज एरिया के व्यावसायिक उपभोक्ताओं की पेयजल दरें भी 44 रुपये से घटाकर 25 रुपये प्रति किलोलीटर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नगर निगम से पारित होने के बाद अब इस प्रस्ताव पर पेयजल कंपनी की बीओडी अंतिम फैसला लेगी। इसके साथ ही सीवरेज सेस और रखरखाव की दरों को भी घटाने का निर्णय लिया गया।