Follow Us:

कांगड़ाः ठाकुरद्वारा से लेकर मारंडा तक लगा लंबा जाम

मनोज धीमान |

जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित ठाकुरद्वारा से लेकर मारंडा तक लगातार हर दिन जाम लगा रहता है लेकिन इस जाम के लगने के कारण को कभी दूर नहीं किया गया। हालांकि यहां पर पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ काम करता है और ट्रैफिक को दुरुस्त करने में लगा रहता है लेकिन इसके बावजूद लोग लगातार सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करके  जाम को अंजाम देते हैं। हालांकि यहां पर सरहद का भी बंटवारा हो जाता है भवारना पुलिस थाने की सीमा ठाकुरद्वारा तक ही सीमित है। आजकल त्यौहारी सीजन भी चल रहा है जिसके चलते लोगों की भीड़ भी दुकानों में लगने शुरु हो गई है। इस जाम के कारण लोगों का बाजार आना मुश्किल हो गया है।

ठाकुरद्वारा और मारंडा आई हॉस्पिटल के बीच में मात्र कुछ ही दूरी है और यही दूरी जाम का कारण बन जाती है। यहां पर आंखों का अस्पताल है जहां पर दूर-दूर से लोग अपना इलाज करवाने आते हैं और उनको गाड़ियां पार्क करने के लिए जगह नहीं मिलती जिसके कारण लोग सड़क किनारे ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिससे हर रोज लोगों को जाम से निपटना पड़ता है कई बार पुलिस को भी बताया गया। पुलिस को बताने के बाद कुछ देर तो ट्रैफिक जरूर रहता है लेकिन उसके कुछ देर ही बात जाम की स्थिति बन जाती है। फिलहाल पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा ने जानकारी दी है कि इस मामले को जल्दी से जल्दी ही निपटाया जाएगा और भविष्य में जाम ना लगे।