Follow Us:

कुल्लू: अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए नगर निकाय क्षेत्रों में खतरनाक पटाखों पर प्रतिबंध

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू जिला के नगर निकाय क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, भुंतर और बंजार में 27 अक्तूबर तक खतरनाक पटाखों जैसे हवाई रॉकेट, डे-कट नाईट और कट रॉकेट इत्यादि पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला के नगर निकाय क्षेत्रों में दिवाली के दौरान अग्निकांड की घटनाओं को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर यह प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में काफी घनी आबादी है। विशेषकर कुल्लू में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव आयोजन स्थल पर अभी भी बड़ी संख्या में अस्थायी दुकानें लगी हुई हैं। यहां दिवाली के दौरान खतरनाक पटाखे चलाना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए जिला के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में ऐसे पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी जिलावासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए डा. ऋचा वर्मा ने खतरनाक पटाखों का प्रयोग न करने की अपील भी की है।