Follow Us:

शिमला: दिवाली पर सरकार ने दिया महंगाई का तोहफा, 2 रुपये बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

पी. चंद, शिमला |

दिवाली पर जयराम सरकार ने प्रदेश की जनता को महंगाई का तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोतरी कर दी है। सरकार की ओर शुक्रवार शाम को पेट्रोल और डीजल पर वैट बढा दिया है। आबकारी और कराधान विभाग की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नोटिफिकेश के अनुसार, प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 1.9 फीसदी और डीजल पर 2.04 फीसदी वैट बढ़ाया है। वैट बढ़ने से अब डीजल में दो रुपये और पेट्रोल में डेढ़ से दो रुपये तक कीमत बढ़ जाएगी।

बता दें कि कैबिनेट की पिछली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने जनता से सुझाव और आपत्तियां मांगी थी। अब इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है और सूबे में दो रुपये तक पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ जाएंगे। ऐसे में अब नई दरों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आबकारी एवं कराधान के प्रमुख सचिव संजय कुंडू ने वैट बढ़ोतरी की पुष्टि की है।