Follow Us:

इन्वेस्ट मीट को लेकर ट्रेफिक प्लान तैयार, सड़कों की टायरिंग 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश

मनोज धीमान |

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला में सात नंबवर को प्रस्तावित इंवेस्टर मीट को लेकर स्थानीय प्रबंधन समितियां गठित कर दी गई हैं। सभी विभागीय अधिकारियों को इन्वेस्टर मीट के प्रबंधन को लेकर आवश्यक कार्य भी दिए गए हैं। शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में इंवेस्टर मीट के तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि धर्मशाला तथा मैकलोडगंज क्षेत्र में सड़कों की टायरिंग का कार्य 31 अक्तूबर तक पूर्ण करने के दिशा निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके साथ ही इन्वेस्टर मीट के दौरान ट्रेफिक प्लान भी तैयार किया गया है ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।

उन्होंने कहा कि इंवेस्टर मीट के दौरान पार्किंग स्थल भी चिह्न्ति किए जाएंगे। उन्होनें कहा कि विद्युत और पेयजल की आवश्यक आपूर्ति के लिए भी विद्युत तथा सिंचाई जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन्वेस्टर मीट को लेकर धर्मशाला को साफ सुथरा बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम धर्मशाला के अधिकारियों को स्वच्छता की दिशा आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट में देश और विदेशों से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी इस के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है।