Follow Us:

ऊना: नापतोल विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

रविंद्र, ऊना |

दीवाली त्यौहार के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के निरीक्षण दलों द्वारा शहर का औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए गए। इस दौरान नाप तोल विभाग के अधिकारियों ने ऊना बाजार और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और करियाना व्यापारियों सहित मिठाई विक्रेताओं का आहवान किया कि ग्राहकों को उपलब्ध करवाई जाने वाली खाद्य सामग्री के संबंध में स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। साथ ही मिठाई विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए कि कोई भी व्यापारी मिठाई को डिब्बे के साथ न तोले। डिब्बा अलग से तोलकर सही नापतोल सुनिश्चित किया जाए अन्यथा नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने ग्राहकों को भी इस संदर्भ में जागरूक रहने की अपील की।

वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों ने भी शहर का दौरा कर व्यापारियों से राष्ट्रीय उच्च मार्ग का किसी भी प्रकार से अतिक्रमण न करने के निर्देश जारी किए। जहां कहीं भी अतिक्रमण पाया गया वही से व्यापारियों को तुरंत अपना सामान उठाने को कहा गया ताकि शहर और उसके आसपास यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके अलावा सख्त निर्दैश जारी किए गए कि बिना लाईसेंस के पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री की अनुमति नहीं होगी। पटाखों और अतिशबाजी के बिक्री प्रशासन से लाईसेंस लेने के उपरांत ही की जाए।