Follow Us:

आवारा पशुओं के सिंगों पर टैगिंग का अभियान छेड़ने वाले सुनील शर्मा बैठे अनशन पर

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

हिमाचल प्रदेश में जहां आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। तो वहीं इन आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था को लेकर बिलासपुर का एक समाजसेवी लगातार प्रदेश सरकारों तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम करता आया है। मगर आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम ना उठाये जाने के चलते यह समाजसेवी अब भूख हड़ताल पर बैठ गया है। बिलासपुर के कोसरियां निवासी सुनील शर्मा लंबे अरसे से गौवंश की सेवा से जुड़े हुए है और सडकों पर घायल होने वाले बेसहारा पशुओं का इलाज करते है।

मगर बावजूद इसके सुनील शर्मा द्वारा जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के सामने कई बार गौवंश की उचित व्यवस्था की गुहार लगाने के बाद भी जब इस दिशा में कोई ठोस निति नहीं बनायीं गयी। तब उन्होंने टैगिंग अभियान छेड़कर आवारा पशुओं के सींगों पर स्लोगन पट्टी लगायी और उनकी पीड़ा को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। वहीं, अब सुनील शर्मा ने भगेड़ चौक पर गौवंश की स्थायी व्यवस्था के मुद्दे पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है और यह हड़ताल तब तक जारी रखने की बात कही जब तक प्रदेश सरकार द्वारा कोई ठोस रणनीति बनाकर सडकों पर घूमने को विवश इन बेसहारा पशुओं की उचित व्यवस्था ना कर दी जाये।