एयर इंडिया ने आज दिवाली के मौके पर हिमाचल के लोगों को एक तोहफा दिया है। एयर इंडिया ने चंडीगढ से धर्मशाला के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह उड़ान 16 नवंबर से शुरू होगी। इस उड़ान में एयर इंडिया का 70 सीटों वाला एटीआर विमान सप्ताह में छह दिन उड़ान भरेगा।
जानकारी देते हुए एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर मामचंद जिंदल ने बताया कि एयर इंडिया यह उड़ान आगामी 16 नवंबर से शुरू करेगा। इससे पर्यटकों और अन्य लोगों को चंडीगढ़ से धर्मशाला पहुंचने में सुविधा मिलेगी। वहीं, हिमाचल के धार्मिक स्थलों के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह उड़ान सुविधा दायक होगी। बता दें कि एयर इंडिया की इस सुविधा का लाभ हिमाचल के लोगों के साथ साथ यहां आने वाले अन्य राज्यों के पर्यटकों को भी मिलेगा। उनके लिए यह बेहतर विकल्प होगा। इस फ्लाइट के शुरू होने से पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी।