हमीरपुर जिले के पुलिस थाना भोरंज के तहत डबरेड़ा गांव में तीन वर्षीय मासूम की डीजल पीने से मौत हो गई। घर में रखी डीजल की बोतल से मासूम ने कुछ घूंट गटक लिए थे। इसके बाद मासूम को उपचार के लिए भोरंज अस्पताल ले जाया गया। यहां से इसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने इसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया था जहां उपचार के दौरान मासूम की मौत।
पुलिस के मुताबिक 12 अक्तूबर को अंकिता निवासी डबरेड़ा डाकघर डूगली तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने घर में रखी डीजल की बोतल से गलती से डीजल पी लिया। डीजल का सेवन करने के बाद मासूम की तबीयत बिगड़ गई। परिजन इसे उपचार के लिए भोरंज अस्पताल ले गए।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। हमीरपुर में उपचार के दौरान भी मासूम के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। नाजुक स्थिति में इसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान करीब 15 दिन बाद बीते शनिवार को बच्ची की मौत हो गई।
एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने कहा कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।