वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्कर के एक राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले शिक्षक पर उसी स्कूल की आठ छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की है। स्कूल प्रधानाचार्य ने यौन उत्पीड़न कमेटी से इसकी जांच कराई और उसकी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी। आरोपी शिक्षक टिक्कर पंचायत का रहने वाला है। रोहड़ू थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामला 23 अक्तूबर को तब समय सामने आया, जब स्कूल की आठ छात्राओं ने स्कूल में तैनात शिक्षिकाओं के समक्ष शिक्षक संजय देष्टा के खिलाफ अश्लील व्यवहार की शिकायत की। शिक्षिकाओं ने इस मामले में छात्राओं के आरोपों के बारे में प्रिंसिपल को जानकारी दी। प्रिंसिपल ने मामले की छानबीन के लिए स्कूल में बनी यौन उत्पीड़न कमेटी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कमेटी ने पीड़ित छात्राओं के लिखित बयान लेकर रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंपी।
प्रधानाचार्य ने 25 अक्तूबर को मामले की शिकायत टिक्कर पुलिस चौकी में दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने भी पीड़ित छात्राओं के बयान लिए। संवेदनशील मामले को देखते हुए पुलिस थाने से जांच अधिकारी टिक्कर भेजा गया। डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने स्वयं स्कूल आकर मामले की पड़ताल की। सोमवार शाम आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया