Follow Us:

Tiktok वीडियो प्रकरण: पालमपुर कॉलेज का कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में टिकटॉक प्रकरण में आरोपी कर्मचारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद नौकरी से हटा दिया गया है। सलाहकार समिति और जांच कमेटी की संतुति पर प्रशासन ने नौकरी से हटाने का निर्णय लिया है। जांच में आरोपी कर्मी ने महाविद्यालय परिसर में टिकटॉक वीडियो बनाने की बात को स्वीकार किया था। प्राचार्य डॉ. सुजीत सरोच ने कहा कि सलाहकार समिति और जांच कमेटी की संतुति पर कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया है।

जांच समिति की रिपोर्ट शिमला उच्चाधिकारी को भेजी गई है। जांच समिति के सदस्यों के सामने कर्मचारी ने टिकटॉक वीडियो बनाने की बात कबूल की है। जो वीडियो उसने घर में बनाई है उसके बारे में कुछ नहीं कहना है। जिन छात्राओं के सामने वह नाच रहा था उसको लेकर भी सांस्कृतिक कमेटी के सदस्यों से बातचीत की गई थी। कमेटी के सदस्यों ने स्पष्ट इंकार किया कि कर्मचारी को इन छात्राओं को डांस सीखाने को लेकर किसी भी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए थे।

यह है मामला

शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में 16 अक्तूबर को एक कर्मचारी के टिकटॉक वीडियो वायरल हुए थे। इन वीडियो में जहां वह कुछ छात्राओं के सामने नाच रहा था वहीं कुछ वीडियो में छात्राओं के साथ है। महाविद्यालय परिसर में भी कुछ और वीडियो बनाए हैं जिसमें वह है। इन वीडियो को लेकर मामला काफी गर्माया था और यह सुर्खियों में आने के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने चार सदस्य कमेटी गठित उसे इस प्रकरण की जांच के लिए कहा था।