Follow Us:

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं: गोविंद ठाकुर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। प्रदेश में खेलों के लिए आधुनिक ढांचागत विकास के अलावा खिलाड़ियों को भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। गोविंद सिंह मंगलवार शाम को मनाली के निकटवर्ती गांव नसोगी में दो दिवसीय ठाकुर कुजलाल नशामुक्ति मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। यह प्रतियोगिता नारायण युवक मंडल नसोगी ने आयोजित की।
 
गोविंद सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के हजारों खिलाड़ियों की डाइट मनी को दोगुणा कर दिया है। डाइट मनी में यह वृद्धि सात बर्ष बाद हुई है। उन्होंने बताया कि विभाग के स्पोट्र्स हाॅस्टलों में रहने वाले खिलाड़ियों सहित विभागीय खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। प्रदेश से बाहर होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है।

खेल मंत्री ने बताया कि स्कूल स्तर पर भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूली खेलों के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली ग्रांट को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया गया तथा खेल प्रतियोगिताओं के दौरान स्कूली खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट मनी भी 60 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये की गई है।
 
इससे पहले नारायण युवक मंडल के प्रधान रवि ठाकुर ने वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री का स्वागत किया तथा दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अलेउ की टीम ने मनु संन्यासी क्लब को हराया। वन मंत्री ने विजेता-उपविजेता टीम और अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को 21000 रुपये नकद और ट्राफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता टीम को 11000 रुपये और ट्राफी दी गई। महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता महिला मंडल नसोगी की टीम-ए ने जीती।