हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर नवीन कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 01 नवम्बर, 2019 को प्रात: 10 बजे से उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के नजदीक बचत भवन में पूर्व सैनिकों तथा उनके पूर्ण आश्रितों के लिए पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा उनके पूर्ण आश्रितों से आग्रह किया है कि इच्छुक पूर्व सैनिक तथा सैन्य सेवा के दौरान शहीद, अक्षम, मृतक सैनिकों के पूर्ण आश्रित अधिक से अधिक संख्या में इस जागरूकता शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं तथा सुरक्षा गार्ड,आम्र्ड गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, पीएसओ, वायरलेस ऑपरेटर, हेल्पर, चौकीदार इत्यादि में आउटसोर्स आधार पर रोजगार प्राप्त करने के लिए इस शिविर में स्वयं का पंजीकरण करवाएं।
उन्होंन बताया कि इच्छुक पूर्व सैनिक व पूर्व सैनिकों के उपरोक्त वर्णित पूर्ण आश्रित 1 नवम्बर, 2019 को प्रात: 10 बजे अपनी डिस्चार्ज बुक व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आश्रित प्रमाण पत्र को साथ लाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं अथवा इस तिथि के बाद किसी भी कार्य दिवस को हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर में ब्रिगेडियर सुरेश कुमार वर्मा, निदेशक सैनिक कल्याण विभाग भी उपस्थित रहेंगे तथा पूर्व सैनिकों को रोजगार से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा । इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिकों से सम्बंधित समस्याएं सामूहिक रूप से सुनी जाएंगी व उनके निराकरण के प्रयास किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01972-222479,222472, 224659 पर सपर्क किया जा सकता है।