Follow Us:

संधोल की 9 पंचायतों के लिए 42 करोड़ की लागत से होगा पेयजल योजना का निर्माण: महेंद्र सिंह ठाकुर

संजय गुलेरिया, संधोल |

संधोल में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि संधोल क्षेत्र की 9 पंचायतों के लिए 42 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर टैंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। संधोल के लोगो की चली आ रही नागरिक  के भवन की मांग पर मंत्री जी ने कहा कि अच्छी स्वास्थय सेवाएं लोगों को मुहैया करवाने के लिए सरकार ने संधोल में 32 करोड रूपय की लागत से 100 बिस्तर के नागरिक चिकित्सालय भवन निर्माण के टैंडर भी कर दिए गए हैं। नागरिक चिकित्सालय संधोल में 12 चिकित्सकों के पद, चार वार्ड सिस्टर के पद, 14 नर्सों के पद सहित अस्सी कर्मचारियों के व अधिकारीयों पदो पर स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।

मंत्री ने 11 करोड मे आई टी आई भवन व कार्यशाला  और 14 करोड में मिनि सचिवालय संधोल के लिए खर्च किए जाएगें। सिंचाई मंत्री ने चौखडू में ग्राम पंचायत घनाला के द्वारा बनाए गए वाली वाल मैदान में घनाला स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह की भी अध्यक्षता की, 11000 रू की इस प्रतियोगिता में कई स्थानीय व बाहरी टीमो ने भाग लिया।