जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के लाकचा में एक 14 वर्षीय किशोरी की जहर निगलने से मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को जैसे ही पता चला कि किशोरी ने जहर निगल लिया है, वह फौरन उसे बंजार अस्पताल ले आए। लेकिन यहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि जहर निगलने से 14 वर्षीय किशोरी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हुई है। पुलिस ने किशोरी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी है>
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, किशोरी ने जहरीला पदार्थ क्यों निगला, इसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है किशोरी घर पर ही थी और इस दौरान उसने अकेले में कमरे यह कदम उठा लिया। काम में व्यस्त घर वालों को जब उसके चीखने की आवाज आई तो उन्होंने देखा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। परिवार के सदस्य तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है पुलिस लड़की का बयान नहीं ले पाई है।