Follow Us:

शिमला: 16-17 नवंबर को नेता, अफ़सर, चेयरमैन और पत्रकार क्रिकेट के मैदान में लगाएंगे चौके छक्के

पी. चंद, शिमला |

राजनीति और पत्रकारिता से हटकर नेता, अफ़सर, चेयरमैन और पत्रकार क्रिकेट मैदान पर चौके छक्के लगाते नज़र आएंगे। स्पोर्ट्स एंड एन्टी ड्रग एसोसिएशन शिमला के बीसीएस मैदान में चार टीमों के मध्य क्रिकेट मैच करवा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिमला में बताया कि पीएम मोदी के "फिट इंडिया हिट इंडिया" को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने "फिट हिमाचल ड्रग फ्री हिमाचल" अभियान शुरू किया है।  

इस अभियान के तहत 16-17 नवंबर को बीसीएस में चार टीमों मुख्यमंत्री एकादस, राज्यपाल एकादस, पत्रकार एकादस और चेयरमैन एकादस के बीच खेला जाएगा। पहला मैच 16 नवंबर को राज्यपाल एकादस एवं प्रेस एकादस के बीच खेला जाएगा। 17 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसका मुख्य मक़सद खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ फ़िट रखना है।