Follow Us:

राहुल गांधी के आवास पर बैठक खत्म, ‘इलेक्शन कमेटी’ की बैठक थोड़ी देर में शुरू

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। सभी वरिष्ठ नेता हिमाचल सदन के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां पर टिकटों को लेकर पार्टी की इलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है।

इस बैठक में पीसीसी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कौल सिंह ठाकुर, जीएस बाली समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ विचार-विमर्श के बाद टिकट आवंटन की रूप-रेखा तैयार की जा रही है।

इससे पहले राहुल के आवास पर हुई बैठक में टिकटों के अलावा चुनावी रणनीति और पार्टी के प्रचार की रणनीति तय की गई। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी समेत 6 कमेटियां गठित की हैं। जिनमें कैंपेन कमेटी भी अहम है। इस बार कैंपेन कमेटी में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है।