Follow Us:

शिमला: छात्रों की एडमिशन न होने पर ABVP ने संजौली कॉलेज में जड़ा ताला

पी. चंद, शिमला |

शिमला के संजौली एक्सिलैंस कॉलेज में फर्स्ट ईयर के कंपार्टमेंट व 50% से कम अंक लाने वालों छात्रों की एडमिशन न होने से गुस्साए एबीवीपी छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जिस वजह से
 छात्र औऱ कॉलेज स्टाफ भी अंदर प्रवेश नहीं कर सका। एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की। जिसके बाद प्रिन्सिपल के लिखित में छात्रों को एडमिशन देने के आश्वासन पर एबीवीपी के छात्रों ने ताला खोला और प्रदर्शन को समाप्त किया।

एबीवीपी के इकाई सचिव संजौली कॉलेज के धीरज कालटा ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के 50 फीसदी से कम अंक लाने वाले और कंपार्टमेंट वाले फर्स्ट ईयर के छात्रों को एडमिशन न देने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। कॉलेज प्रशासन के निर्णय से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है जिसके खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया है।

वहीं, इस दौरान एसएफआई ने कॉलेज के दूसरे गेट में लगाये गए ताले को तोड़ दिया जिस पर एबीवीपी औऱ एसएफआई के छात्र कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई।