Follow Us:

NH-70 के लिए भू-अधिग्रहण कार्य में तेजी लाए जिला प्रशासनः अनुराग ठाकुर

कमल कृष्ण |

केंद्रीय वित्त एवं कार्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हमीरपुर से मंडी तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित जिला के उपायुक्तों को दिए गए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर और उपायुक्त मंडी से बात की है। उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्तों से आग्रह किया है कि हमीरपुर से मंडी तक लगभग 110 कि.मी. लंबे इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग के लिए भू-अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाएं। हमीरपुर जिला के अंतर्गत गांव द्रोगण से लेकर अवाह देवी तक लगभग 21 कि.मी. भाग इसमें शामिल है और शेष भाग मंडी जिला के अंतर्गत पड़ता है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में आने वाली आपत्तियों और सुझावों का समयबद्ध और सर्वमान्य हल सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए वन, पर्यावरण सहित विभिन्न मंत्रालयों से अनुमतियां आदि प्राप्त करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं समय पर पूरी कर लें। इसकी परिधि में आने वाली एचटी लाईनों को स्थानांतरित करने के बारे में भी उपयुक्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने सभी कार्यों की अपडेटिड स्थिति से अवगत रहने के लिए उपायुक्त स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा करने और प्रत्येक 15 दिन में उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र के स्तर पर वे इस परियोजना को पूर्ण करने में अपनी ओर से हरसंभव सहायता के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।