Follow Us:

कुल्लू: विद्युत उपमंडल भुंतर में 2 से 6 नवंबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली

समाचार फर्स्ट |

विद्युत उपमंडल भुंतर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 2 से 6 नवंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग दिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अधिशाषी अभियंता आयुष मिन्हास ने बताया कि 2 नवंबर को अपर मौहल, गदौरी, जमोट, तेगूबेहड़, शमशी और मणिकर्ण चैक में पॉवर कट रहेगा।

इसी प्रकार 3 नवंबर को लोअर हाट बजौरा, बगीचा, भटग्रां, दियार और साथ लगते गांवों में बिजली बंद होगी। 4 नवंबर को शुरढ़, खोखन नाला, हांडा मोटर, भैंसनाला, बागवाई, भुंतर बस स्टैंड और 5 नवंबर को मेन बाजार भुंतर, ट्रक यूनियन, गुरुद्वारा, गड़सा रोड, बड़ा भुईंन, अंबेदकर नगर, हाई स्कूल, हाथीथान, हरिहर अस्पताल, जिया, छरोड़नाला, नरोगी, बड़ोगी, चैंग, जलुग्रां, शाट, छमाहण, बिजली महादेव, भ्रैण, धारा, रतोचा तथा साथ लगते गांवों में भी बिजली बंद रहेगी। 6 नवंबर को मौहल चैक, अंगोरा फार्म, इंडियन आयल, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, संध्या पैलेस, सब्जी मंडी, नाग मंदिर, जिया और साथ लगते इलाकों में भी सुबह 10 से सायं 5 बजे तक पॉवर कट रहेगा।