जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में पुलिस ने शराब की 25 पेटियों के साथ दो व्यक्तियों को धर लिया है। इस गाड़ी में अलग-अलग वैरायटी की शराब ले जाई जा रही थी की पुलिस ने नाके के दौरान इस वाहन को जब्त कर लिया है जिसमें शराब की 25 पेटियां बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार बंजार के कुलाकुआं के पास बंजार थाना के प्रभारी चमन लाल की टीम ने नाका लगा रखा था और इस दौरान जब बोलेरो कैंपर आई तो इसे तलाशी के लिए रोका गया। लिहाजा इस बोलेरो कैंपर में अवैध रूप से शराब की पेटियां भरी थी। ऐसे में पुलिस की टीम ने इस गाड़ी को जब्त कर दिया और शराब की बेटियों को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इन 25 शराब की पेटियों में 12 पेटियां संतरा शराब कि शामिल है जबकि उना नंबर वन की दो पेटियां, ऑल सीजन की एक, ओल्ड मोक की दो, रायल स्टेग की 6 पेटियां और दो बीयर की पेटियां शामिल है। उन्होंने बताया कि शराब की अवैध पेटियों के साथ 35 साल प्रमोद सिंह निवासी भवारना पालमपुर और सुनील कुमार निवासी कुल्लू को हिरासत में लिया गया है। जबकि शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई बोलेरो कैंपर नंबर (HP-66-7244) को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।