स्मार्ट सिटी धर्मशाला से तैयार होने वाले हिमाचली उत्पाद आनलाइन ही देश-विदेश पहुंच सकेंगे। इट्स हेम्प ने प्राकृतिक उत्पादों को तैयार करने की योजना बनाई है। इसके तहत भांग के विभिन्न उत्पाद भी तैयार किए जाएंगे। हिमाचल में पाए जाने वाली जड़ी-बूटियों के गुणों को देखते हुए उनके उत्पाद तैयार किए जाएंगे। जिससे लोगों को उनके प्रयोग से प्राकृतिक लाभ भी प्राप्त हो सकें। धर्मशाला के दो युवाओं ने यह पहल की है, इसमें मोहित और अपूर्वा शील काम कर रही है। जिससे हिमाचल में स्वरोजगार-रोजगार के नए अवसर तैयार किए जाएंगे। उक्त प्रपोजल स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के तहत भी मान्यता प्राप्त है।