हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीटों के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया आज यानी सोमवार से शुरू हो चुकी है। वहीं अभी तक कांग्रेस और बीजेपी अपनी प्रत्याशियों के नामों को फाइनल नहीं कर पाई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर तक किसी का भी नामांकन नहीं भरा गया है।
हालांकि, बीजेपी लिस्ट तो बना चुकी है लेकिन बदले समीकरणों के चलते अभी तक बीजेपी की लिस्ट सामने नहीं आई है। वहीं, कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों पर आज फैसला ले सकती है। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस कमेटी की बैठक हो रही है जिसमें नामों की लिस्ट बनाकर संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी।
गौर रहे कि निर्वाचन आयोग ने 12 अक्टूबर को आचार संहिता लागू करते हुए कहा था कि 16 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नामांकन भरने का आखिरी दिन 23 अक्टूबर होगा। इसके बाद 24 अक्टूबर को दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 26 अक्टूबर तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे।