जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने पिनसु थाच में चरस माफिया पर बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान 31 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो मौके पर भांग की पौध से चरस निकालने का काम बडे़ स्तर पर कर रहे थे। उनके कब्जे से 3 किलोग्राम चरस की खेप और भांग के बीज की 7 बोरियां भी बरामद करने की सूचना मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई को एसपी की मौजूदगी में अंजाम दिया गया है। चरस निकालने का काम कर रहे सभी लोगों को पुलिस जंगल के रास्ते से मणिकर्ण पुलिस चौकी ला रही है। मणिकर्ण घाटी के दुर्गम क्षेत्र में जाकर पुलिस की इस कार्रवाई से चरस माफिया मं हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि चरस निकालने वाले लोगों में जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल है।