7 और 8 नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर मीटर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट की जा रही है और इस दौरान मौसम इस मीट में खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में 6 और 7 नवंबर को बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही शिमला ने 8 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है।
दैनिक अख़बार के मुताबिक, सोमवार को रोहतांग दर्रा में डेढ़ और कुंजुम दर्रा में दो फीट ताजा बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग बंद हो गया है। कोकसर में तीन दर्जन छोटे-बड़े वाहन फंस गए हैं। राजधानी शिमला में सोमवार को दिन भर बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव से अधिकतम तापमान में दर्ज दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई है। पांगी-भरमौर की ऊपरी चोटियों में भी बर्फबारी हुई है। चंबा-तीसा वाया साच पास मार्ग भी बर्फबारी के बाद बंद हो गया है।