Follow Us:

बीजेपी का आरोप, कांग्रेस कर रही आचार संहिता का उल्लंघन

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि आचार संहिता लगने के बावजूद भी हिमाचल में कांग्रेस शासित सरकार हर स्तर पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। प्रदेश में चुनावी घोषणा के वाबजूद आचार संहिता पूरी तरह से लागू नहीं की गई है और कांग्रेस मंत्री अभी तक सरकारी गाड़ियों और सरकारी सुविधाओं का उपयोग कर रही है।

बीजेपी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से मिली सूचना के अनुसार बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष अपनी गाड़ियों और निजी स्टाफ के साथ चुनाव प्रचार कर रहे है और खुले तौर पर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है। साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियां दिखाते होर्डिंग बोर्ड अभी तक सरकारी कार्यालयों में नजर आ रहे है जो सीधे तौर पर चुनावों को प्रभावित करते है।  

बीजेपी ने प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी से इस पर कड़ा कदम उठाने की अपील की है ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन हो और स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव  सम्पन्न हो सकें।