इन्वेस्टर मीट के लिए धर्मशाला में डटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्यमंत्री के साथ नवनिर्वाचित विधायक भी मौजूद रहे। इन्वेस्टर मीट में तैयारियों की बात करते हुए जयराम ठाकुर ने ख़ासतौर पर प्रदेश सरकार के कार्यकाल की तारीफ की।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने हिमाचल में कई नए निर्णय लिए हैं। चाहे विकास के दृष्टि हो या कोई और सब बातों से हमने लोगों का दिल जीत है। 2 साल का कार्यकाल जो पूरा होगा इसमें ऐसे दौर आये हैं और हम परीक्षा के दौर से भी गुजरे हैं। चाहे लोकसभा के चुनाव थे चाहे विधानसभा के…. उपचुनाव हम खरे उतरे हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम आज भले ही ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में बाहर से निवेशक बुला रहे हों लेकिन हमारी प्राथमिकता में यहां पहले से ही इन्वेस्ट कर चुके कारोबारी भी है। उन कारोबारियों की ग्रोथ के लिए भी सरकार वचनबद्ध है। इतना ही नहीं बीबीएन में ट्रांसपोर्टर्स और कारोबारियों के बीच चले आ रहे शीत युद्ध को भी हमने इसी स्तर पर सुलझाने का काम किया है ताकि सब काम सहयोग के साथ संभव हो सके।