बीआरओ की टीम ने रोहतांग दर्रे को बहाल कर दिया है। दर्रा बहाल होते ही बर्फबारी के कारण रोहतांद दर्रे में फंसे सैकड़ों वाहन तीसरे दिन सुरक्षित मनाली की और निकले। हालांकि दर्रा सोमवार शाम को ही बहाल कर दिया था लेकिन शाम हो जाने के कारण दर्रे में पानी जम गया और वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी। सड़क में बिछी बर्फ में कई जगह ट्रकों के धंसने से घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा। बीआरओ ने अभी मार्ग सिंगल ट्रैफिक के लिए बहाल किया है जिस कारण वाहनों को पास देने में भारी दिक्कत भी हुई।
मंगलवार को हालांकि रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद था लेकिन पुलिस के आपसी तालमेल की कमी के कारण भी रोहतांग दर्रे में ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। कोकसर और गुलाबा की ओर से वाहनों को एक साथ ही छोड़ दिया गया जिससे रोहतांग दर्रे में जाम लग गया।