इन्वेस्टर मीट के लिए कांग्रेस लगातार बीजेपी औऱ जयराम सरकार को निशाना बनाए हुए है। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि जब इन्वेस्टर मीट में समझौते सरकार और निवेशकों के बीच होने हैं तो मोदी औऱ शाह का क्या काम है। उनके आने का यहां कोई औचित्य नहीं बनता… अगर वे किसी विशेष पैकेज की घोषणा करते तो जरूर उनका स्वागत औऱ आभार व्यक्त किया जाता। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।
राठौर ने कहा कि जयराम सरकार ने चुपके से इसका अध्यादेश लाया है। इन्वेस्टर मीट एक मात्र जुमला है औऱ चोर दरवाजे से हिमाचल की ज़मीन बेची जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन्वेस्टर मीट को लेकर कोई न्यौता नहीं मिला है जबकि उनके विधायकों के नाम से धर्मशाला में कमरे बुक किये जा रहे हैं। अगर ऐसा सही पाया जाता है तो आगामी दिनों में कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करने वाली है।