Follow Us:

कांगड़ा: जिला प्रशासन इन्वेस्टर मीट की तैयारियों में व्यस्त!, पटवारी भर्ती के लिए जारी नहीं हुए रोल नंबर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल में पटवारी के 1194 पद भरने के लिए 17 नवंबर को लिखित परीक्षा होगी। इस दिन सुबह 11 से 12.30 बजे तक परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए जिला उपायुक्तों को परीक्षा केंद्र बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।

कांगड़ा में पटवारी के 220 पदों के लिए 70 हजार से ज्यादा आवेदन आवेदन आए हैं। लेकिन इसी बीच बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को अभी तक रोल नंबर जारी नहीं किए गए हैं। क्योंकि कांगड़ा जिला प्रशासन इन्वेस्टर मीट की तैयारियों में व्यस्त है।

सूत्रों के अनुसार बाकि जिलों में पटवारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। जबकि कांगड़ा में अभी तक किसी को भी रोल नंबर जारी नहीं हुआ है जिस कारण से अभ्यर्थियों में काफी रोष हैं।

गौरतलब है कि पटवारियों के 1194 पदों की परीक्षा के लिए जिला स्तर पर आवेदन मांगे गए थे।  पटवारी की परीक्षा देने के लिए करीब ढाई लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।