जिला कुल्लू के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से रोहातांग मार्ग सहित एनएच-305 औट लुहरी यातायात के लिए बंद हो गया है जबकि रोहातांग मार्ग में गुलाबा और कोठी में करीब 250 वाहन फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का कार्य चल रहा है। इन वाहनों में हजारों पर्यटक फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि इन पर्यटकों और वाहनों को निकालने का कार्य चला हुआ है और जल्द ही सभी को निकाला जाएगा। मार्ग फिसलन भरा बना हुआ है और रैस्क्यू दल उन्हें निकालने में लगे हुए हैं। जबकि बर्फबारी होने पर रोहतांग पास में अब तक डेढ़ फुट के करीब बर्फ गिर चुकी है और जलोड़ीपास में आधा फुट बर्फ गिरने से औट लुहरी 305 एनएच भी यातायात के लिए बंद हो गया है।