Follow Us:

ऊना: वीरेंद्र कंवर ने राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- फैसले को हार जीत के रूप में पेश न करें

रविंद्र, ऊना |

ग्रामीण विकास एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अयोध्या राम मंदिर केस में देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने आज थाना कलां में कहा कि समाज के सभी वर्गों को सर्वसम्मति से लिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आदर करना चाहिए और इसे किसी भी पक्ष की हार या जीत के रूप में पेश नहीं किया जाना चाहिए। पांच जजों की संविधान पीठ का निर्णय साक्ष्यों व तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने सभी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।

कंवर ने कहा कि फैसले से पूरे भारत की जीत हुई है और सभी को इस संवेदनशील मसले पर सोच समझ कर बयानबाजी करनी चाहिए। समाज का कोई वर्ग ऐसी बात न करे जिससे कि जन भावनाएं भड़के। सभी वर्ग शांति और सदभाव को कायम रखें। सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ बातें लिखने से परहेज किया जाना चाहिए। किसी भी सूरत में आपसी भाईचारे का माहौल बिगड़ना नहीं चाहिए। इससे पहले थाना कलां आईपीएच विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका निपटारा करने के निर्देश दिए।