Follow Us:

बिलासपुर में तीसरे राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स का आगाज, 500 खिलाड़ी ले रहे भाग

समाचार फर्स्ट |

बिलासपुर में तीन दिवसीय तीसरे राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स का आगाज बड़ी धूम – धाम से हुआ। इस खेल आयोजन में करीब पांच सौ राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। मास्टर्स गेम्स हिमाचल के मीडिया प्रभारी परविंदर शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य आयु के बढ़ते हुए पड़ाव में खेलों में भाग लेकर स्वस्थ रहकर आयु को बढ़ाना है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुयां पेश की।

प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि जिला सोलन की 55 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुकी महिलाओं की तीन टीमें भाग लेने आई हैं। सोलन की निवासी वीना शर्मा व अन्य खिलाडियों ने बताया कि उन्हें बड़ा दुःख है कि गत वर्ष धनाभाव के चलते भारतीय मास्टर्ज महिला हॉकी टीम की टीम इटली नहीं जा सकी थी। इस आयु के पड़ाव पर उन्हें अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर कुछ करने का जज्बा था जोकि पूर्ण नहीं हो सका। इस सपने को पूर्ण करने उन्होंने गत वर्ष से भी कड़ा अभ्यास इस बार किया है। मास्टर्ज खिलाड़ियों ने प्रदेश सरकार से विदेशों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आर्थिक विशेष बजट का प्रबंध करने की मांग उठाई है ।